The India-China border has been under stress for the past few weeks. After 20 martyrs of India martyred in bloodystruggle, the demand for boycott of Chinese goods is arising all over the country. People have also started using Chinese apps, mobiles and all other things. Meanwhile, the Modi government has decided to ban 59 apps from China. But these apps have not been blocked. And this decision will not be taken by the telecom- Internet companies
भारत-चीन सीमा पर पिछले कुछ हफ्तों से तनाव की स्थिति है. खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद होने के बाद पूरे देश में चीनी सामान के बहिष्कार की मांग उठ रही है. लोगों ने तो चीन के ऐप, मोबाइल और तमाम सामान का इस्तेमाल करना भी बंद करना शुरू कर दिया है. इसी बीच मोदी सरकार ने चीन के 59 ऐप बैन करने का फैसला किया है. लेकिन इन ऐप को ब्लॉक नहीं किया गया. और ये फैसला सरकार नहीं टेलीकॉम- इंटरनेट कंपनियां करेंगी
#BoycottChina #ModiGovernment #oneindiahindi